शिमला ज़िला के चौपाल की सत्या रान्टा बनी प्रदेश आशा वर्कर संंघ की अध्यक्ष।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला ज़िला के चौपाल की सत्या रान्टा बनी प्रदेश आशा वर्कर संंघ की अध्यक्ष।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28दिसंबर चौपाल: आशा कार्यकर्ता संघ हिमाचल प्रदेश की सूद धर्मशाला शिमला में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें आशा कार्यकर्ता संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, बैठक में सर्व सहमति से तहसील चौपाल जिला शिमला की सत्या रान्टा आशा वर्कर संघ की प्रदेश अध्यक्ष चुनी गई। हंसा देवी थुनाग जिला मंडी को उपाध्यक्ष, सरिता देवी तहसील ठियोग जिला शिमला को सचिव, मीरा शर्मा जिला शिमला को सह सचिव, मीना शर्मा जिला शिमला को कोषाध्यक्ष, किरण जिला शिमला को सह कोषाध्यक्ष, कविता मेहता तहसील चौपाल जिला शिमला को सलाहकार, सीमा देवी तहसील कोटखाई जिला शिमला को सह सलाहकार तथा चित्रकला थुनांग जिला मंडी को प्रेस सचिव चुना गया, नव नियुक्त प्रधान सत्या रान्टा ने कहा की वे आशा वर्कर की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |