राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवरी खनेटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवरी खनेटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 दिसंबर :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवरी खनेटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएवी काॅलेज की प्रधानाचार्य डाॅ. स्नेहा रैना ने की।
उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सालभर के बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की तथा वर्तमान समय में नशे की बुराई से बचने के लिए अभिभावक व अध्यापकों की जिम्मेदारी को बताया ताकि कोई भी छात्र नशे की और आकर्षित न हो।
इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूल गतिविधियों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।
कार्यक्रम मंे देवरी खनेटी प्रधान पुष्पा कंवर, उप-प्रधान हैपी नेक्टा, एसएमसी प्रधान ताविन्द्र मिश्रा व सदस्यगण सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |