चौपाल उपमंडल के पोड़िया में दो मंजिला मकान जलकर राख।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के पोड़िया में दो मंजिला मकान जलकर राख।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 जनवरी चौपाल: आज प्रातः करीब 1 बजे नेरूवा से लगभग 22 कि०मी० दुर गांव कोटि सराह ग्राम पंचायत पोडिया तैहसिल नेरूवा निवासी रोशन लाल के दो मंजिला मकान मे आग लगने से मकान व मकान मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है, हालांकि इस आग जनी से कोई भी जानी नुकसान न हुआ है।परन्तु अचानक हुई आगज़नी के कारण घर मे रखा कोई भी समान नही बचाया जा सका है। अग्नि शमन दल चौपाल व पुलिस दल मोका पर पहुंच गए है । अग्नि शमन द्वारा आग को भुजाने का प्रयास किया जा रहा है । और पुलिस आग लगने की वजह का पता करके कार्यवाही मे लग गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन लाल शर्मा का यह दो मंजिला मकान पत्थर व लकडिय़ों का बना था । इस आग जनी से मकान मे रखा सभी सामान जल कर नष्ट हो गया है । जिसकी किमत कई लाखो रुपये आंकी गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |