नेरवा के शटल गांव में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत एक व्यक्ति घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा के शटल गांव में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत एक व्यक्ति घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 जनवरी नेरवा: उपमंडल चौपाल के शटल गांव के सिंगला नाला के पास सड़क को साफ कर रही एक जेसीबी मशीन एचपी 07B 2261 के सड़क से नीचे गिर जाने से उसमें सवार 2 लोगों में से एक की मृत्यु हो गई मृतक की पहचान सुनील कुमार गांव आर शटल तहसील नेरवा उम्र 32 साल के रूप में की गई है तथा घायल में रामकुमार जोकि जेसीबी मशीन का ड्राइवर बताया जा रहा है जिसे की प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को को सौंप दिया गया है उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल अनिल चौहान द्वारा मृतक के परिजनों को ₹10000 व घायल को ₹5000 की मदद प्रदान की गई इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल द्वारा की जा रही है इस घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
