सड़क के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए किरण के लोगों ने विधायक बलबीर वर्मा का किया आभार व्यक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
सड़क के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए किरण पंचायत के लोगों ने चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा का किया आभार व्यक्त।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 दिसंबर नेरवा : उपमंडल चौपाल की दूरदराज पंचायत किरण जो कि आज तक भी सड़क से वंचित है तथा यहां के लोग अभी भी कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर सफर करते हैं इन लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने बीते 2 दिन पूर्व सुगरोटी, टिक्करी, मनेवटी सड़क को 73 लाख 44 हजार रूपए लो.नि.वि.ने वन विभाग को मुहैया करवाए हैं। उधर बीजेपी के कुछ नेताओं का कहना है कि सड़क के, संदर्भ में पुर्व विधायक सुभाष मंगलेट द्वारा श्रेय लेरहेे हैं। जब कि उन्होंने कुछ माह पूर्व ईस सडक को रूकवाने का काम किया है। बीजेपी के नेताओं का यह भी कहना है की सुभाष मंगलेट इससे पहले भी दो बार चौपाल के विधायक रहे तथा एक बार कृषि मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन भी रहे क्या वह अपने कार्यकाल में इस सड़क को नहीं बना सकते थे। बीजेपी के नेताओं का यह भी कहना है कि सुभाष
मंगलेट के गृह क्षेत्र के लिए भी चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा के द्वारा सड़क का निर्माण किया गया है।
उधर सड़क के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए किरण पंचायत के लोगों ने चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा का किया आभार व्यक्त।
चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा का कहना है की जैसे ही फारेसट विभाग की मंजूरी मीलती हैं उसके बाद कीरण के लिए सडक बनाने का टेंडर लगवा दिया जाऐगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |