चौपाल-शिमला मार्ग बर्फबारी से जबकि चौपाल-नेरवा सड़क लैंडस्लाइड के कारण अवरुद्ध।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल-शिमला मार्ग बर्फबारी से जबकि चौपाल-नेरवा सड़क लैंडस्लाइड के कारण अवरुद्ध।
सुरेश रंजन,गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 14 दिसंबर नेरवा, चौपाल: सोमवार शाम को हुई ताजा बर्फबारी के कारण चौपाल शिमला स्टेट हाईवे एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है मौसम के बार-बार बदलते तेवरों ने लोक निर्माण विभाग की परेशानी बढ़ा दी है चौपाल के उपले क्षेत्र खिड़की में 35 से 40 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चौपाल जेआर ठाकुर ने बताया की सड़क को खोलने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही मशीनरी लगा दी गई है तथा दोपहर बाद सड़क खुलने की उम्मीद जताई है
उधर चौपाल नेरवा सड़क में धबास व पीडब्ल्यूडी विश्रम ग्रह नेरवा के पास लैंडस्लाइड के कारण सड़क पिछले कल से ही बंद है पीडब्ल्यूडी विभाग नेरवा के एसडीओ योगेश शर्मा ने बताया कि प्रातः 5:00 बजे से जेसीबी मशीन लगाकर रोड को खोलने का कार्य शुरू किया गया है। उधर चौपाल में पिछले 1 सप्ताह से बिजली भी सचारु रूप से नहीं चल रही है जिससे की जनता में बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष नजर आ रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
