थाना प्रभारी नेरवा ने की व्यापार मंडल नेरवा के साथ बैठक विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा।
😊 Please Share This News 😊
|
थाना प्रभारी नेरवा ने की व्यापार मंडल नेरवा के साथ बैठक विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 जनवरी नेरवा: पुलिस थाना नेरवा में थाना प्रभारी नेरवा परमजीत सैनी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल नेरवा के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वप्रथम नेरवा में ट्रैफिक जाम की समस्या गाड़ियों की लोडिंग अनलोडिंग तथा नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थाने में एंट्री जैसे विषय पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि नेरवा बाजार में प्रातः 9:30 से 10:30 तक बाजार में कोई भी गाड़ी लोडिंग अथवा अनलोडिंग नहीं होगी तथा साए 3:30 से लेकर 4:30 तक भी कोई गाड़ी बाजार में लोड अन लोड नहीं करेगा उधर बाजार के बीच मे गाड़ी पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। व्यापार मंडल के प्रधान राजीव बिखटा ने कहा कि कुछ मनचले अपनी गाड़ियां बीच बाजार में खड़ी कर देते हैं जिससे कि बाजार में जाम लग जाता है थाना प्रभारी नेरवा ने कहा कि अभी हमारे पास स्टाफ की कमी है बहुत ही जल्द नेरवा थाने के लिए दो एएसआई आई तथा चार कॉन्स्टेबल की तैनाती की जानी है जिनहे ट्रैफिक में लगाया जाएगा। इन सभी ने व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि कोई बाजार में बाहर से अज्ञात व्यक्ति घूमता हुआ नजर आता है तो उस व्यक्ति से पूछताछ की जाए यदि कोई बाहरी राज्य से मजदूर भी यहां पर काम के लिए आता है तो उसे थाने में एंट्री करवाना अनिवार्य बताया। थाना प्रभारी नेरवा ने कहा कि हम नशे के खिलाफ कड़ी मुहिम छेड़ रहे हैं यदि कोई नशे के कारोबार में पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा वह चाहे किसी भी नेता या बड़े ऑफिसर का बेटा होगा बैठक में व्यापार मंडल नेरवा के प्रधान राजीव बिखटा उपप्रधान दिनेश अमरेट सचिव जगत चौहान जगदीश सूद नरेंद्र ठाकुर संजू शेख बेबी तंगड़ाई जोंटी ठाकुर हेमंत ठाकुर इरशाद अहमद रणधीर ठाकुर तोमर अमर मधाईक पवन गुप्ता उपस्थित थे इन सभी व्यापार मंडल के सदस्यों ने एएसआई लाइक राम डोगरा को सराहनीय कार्य पर बधाई दी उन्होंने कहा कि जब से लेकर एएस आई लाईक राम नेरवा बाजार में ट्रैफिक की सेवाएं दे रहे हैं तब से लेकर नेरवा बाजार में जाम से छुटकारा मिल रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
