25 जनवरी को मनाया जाएगा 10वां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
😊 Please Share This News 😊
|
25 जनवरी को मनाया जाएगा 10वां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 18 जनवरी: 10वां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2020 को गेयटी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय राज्यपाल महोदय भंडारू दतात्रे होंगे। उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो और भारतीय लोकतंत्र सुदृढ़ हो, इसी उद्देश्य से यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का यह मकसद है कि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल किया जा सके ताकि वे इसके महत्व को समझ सके।
उन्होंने बताया कि लोगों को चुनाव से संबंधित प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से इस दिवस को आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई के विद्यार्थियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जाए ताकि मतदान प्रतिशतता में बढ़ौतरी हो तथा भारतीय लोकतंत्र मजबूत हो।
इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव, नायब तहसीलदार चुनाव, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस तथा आईटीआई के अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |