भरानू उत्सव के लिए तैयारियां ज़ोरोपर, 24 जनवरी को होगा उत्सव का आगाज़।
😊 Please Share This News 😊
|
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा: उपमंडल चौपाल के भरानू में नवयुवक मंडल शीला-भरानू द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भरानू में दो दिवसीय कबड्डी एवं वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना निश्चित हुआ है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीन पार्क स्टेडियम भरानू मे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी एवं वॉलीबॉल के मैच खेले जाएंगे तथा 27 जनवरी को दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें की हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध कलाकार सुरेश शर्मा कविता कीमटा एंकर हिमेश सोनी रूद्रा बैंड मुकेश सामटा लकी चौहान ख्यालीराम दीवान पंकज झगटा बीरबल शर्मा पिंकू तंगड़ाईक व कई अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी एक दिवसीय सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल जमयान प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक विशेष अतिथि इंजीनियर एमआर ब्रागटा विशेष अतिथि सुरेश रंजन प्रेस रिपोर्टर सम्मानित अतिथि लाल सिंह पोटन अध्यक्ष प्रधान परिषद् चौपाल काकू सिसोदिया गवर्नमेंट कांट्रेक्टर व जीणा राम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे यह जानकारी नवयुवक मंडल शीला भरानू के अध्यक्ष जय लाल हरजेट ने दी क्लब के अध्यक्ष जलाल हरजेेट ने यह कहा कि हमें आज की युवा पीढ़ी है वह नशे में चूर होती नजर आ रही है इसलिए हमे इन सब चीजों को छोड़कर अपनी संस्कृति व खेलो की और ध्यान देना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
