गोहाटी में खेली गई खेलो इंडिया यूथ गेम्स् में हिमाचली मुक्केबाज़ों ने जमाई धाक, स्नेहा ने झटका स्वर्ण पदक।
😊 Please Share This News 😊
|
गोहाटी में खेली गई खेलो इंडिया यूथ गेम्स् में हिमाचली मुक्केबाज़ों ने जमाई धाक, स्नेहा ने झटका स्वर्ण पदक।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 जनवरी: गोहाटी में खेली गई खेलो इंडिया यूथ गेम का आज समापन हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाजों ने गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल हासिल कर हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
प्रतियोगिता के अंडर-17 कैटागिरी में स्नेहा कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है वही 66 किलो भार वर्ग में चौपाल से संबंध रखने वाले नवराज चौहान ने रजत पदक पदक हासिल किया तथा अंडर 21 एज ग्रुप में अभिनव चौहान नेे 91 प्लस वेट कैटेगरी में कांस्य पदक हिमाचल प्रदेश के लिए हासिल किया है।
संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा चंद्रेश्वर शर्मा मानसी ठाकुर केकी दत्ता मीना ठाकुर,ज़िला शारीरिक शिक्षा सह अधिकारी सोहन सिंह कल्याण ने विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी है तथा आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में यह बच्चे भारत की तरफ से खेले और भारत के लिए पदक लाएं। मान सिंह ठाकुर का कहना है की आने वाली खेल नीति में हिमाचल सरकार के द्वारा भी तब्दीली लाई जाए तथा राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को पदक के हिसाब से कैश प्राइज से सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को प्रोत्साहन मिले और बच्चे तरक्की करें उन्नति करें। इस सफलता के लिए बॉक्सिंग कोच ने अपने शिक्षा विभाग के मुखिया को भी बधाई जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने हिमाचल के लिए पदक हासिल किए है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
