चौपाल उपमंडल की मंझोली का पंचायत भवन देता है मौत को दावत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल की मंझोली का पंचायत भवन देता है मौत को दावत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 जनवरी चौपाल:- एक ओर सरकार जहां सरकार पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का दावा करती है वही चौपाल उपमंडल की दूरदराज की ग्राम पंचायत मंझोली के पंचायत घर की हालत इस कदर खराब है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। बता दे कि मझौली के पंचायत घर की एक दीवार अंदर से गिर चुकी है तथा पंचायत के पदाधिकारियों को मौत के साए में काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है। पंचायत प्रधान का कहना है कि उन्होंने कई बार जिलाधीश पंचायत भवन को रिपेयर करने के लिए धन राशि स्वीकार करने के का आग्रह किया है परंतु अभी तक इस कार्य के लिए धनराशि स्वीकार नहीं हुई है।
क्षेत्र के समाजसेवी अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने चौपाल के विधायक व जिलाधीश से आग्रह किया है कि पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के लिए जल्द से जल्द धनराशि स्वीकृत की जाए ताकि खंडहर बन चुके इस भवन में कोई बड़ा हादसा ना पेश आए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
