खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चौपाल के नवराज ने जीता रजत पदक
😊 Please Share This News 😊
|
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चौपाल के नवराज ने जीता रजत पदक।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 जनवरी चौपाल: उपमंडल की की की दुर्गम पंचायत किरण के थंगाड़ गांव के रहने वाले नवराज चौहान ने असम के गुवाहाटी में हुए यूथ इंडिया गेम्स में प्रदेश के लिए रजत पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता गुवाहाटी में 16 से 22 जनवरी तक खेली गई थी। चौपाल केे नवराज ने 54 किलो भार वर्ग में तीन मुकाबले जीतने के बाद फाइनल में प्रवेश किया परंतु फाइनल मैच में उन्हें कड़े मुकाबले के बाद हार का सामना करना पड़ा तथा रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा। नवराज ने इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है। पिछले वर्ष 2019 में नवराज मैं ने ने हंगरी में हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों मैं रजत पदक हासिल किया,वहीं नवंबर 2019 में मिजोरम में हुए स्कूली राष्ट्रीय मुक्केबाजी में भी रजत पदक हासिल किया।
मात्र 17 वर्ष की आयु में नवराज ने प्रदेश व देश का कई बार मान बढ़ाया है। इससे पहले नवराज साई हॉस्टल बिलासपुर में कोच विजय नेगी से परीक्षण ले रहे थे। पिछले वर्ष इनका चयन खेलो इंडिया कोचिंग सेंटर रोहतक के लिए हुआ है, तथा इस समय वे रोहतक में ही अपना प्रशिक्षण ले रहे हैं। नवराज ने मुक्केबाजी में प्रारंभिक प्रशिक्षण नेरवाा में कोच दिनेश से लिया।
चौपाल क्षेत्र ने कबड्डी वॉलीबॉल तथा कई अन्य खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं, परंतु क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं ना होने के कारण आज के समय में यहां की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
उधर नवराज ने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने माता पिता, सभी प्रशिक्षक गण व बॉक्सिंग फेडरेशन हिमाचल प्रदेश को को दिया है, तथा प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के लिए उपयोगी कदम उठाए जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |