नेरवा में PWD वविश्रामगृह के समीप स्लाइडिंग हुई आम,स्लाइडिंग से नेरवा चौपाल मार्ग फिर बंद।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में PWD वविश्रामगृह के समीप स्लाइडिंग हुई आम,स्लाइडिंग से नेरवा चौपाल मार्ग फिर बंद।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 जनवरी नेरवा: चौपाल-नेरवा सड़क बीती शाम लगभग 5:00 बजे से नेरवा से 100 मीटर की दूरी पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नेरवा के पास लैंडस्लाइड होने से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। नेरवा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के समीप जरा सी बारिश पड़ने पर वहां पर कुछ पॉइंट इतने खतरनाक बन गए हुए हैं जैसे ही हल्की सी बारिश पड़ती है वह स्लाइड होना शुरू हो जाते हैं जिससे कि सड़क तो बंद होती ही है बल्कि नीचे एचआरटीसी का बस डिपो भी खतरे में नजर आ रहा है, जहां पर कई दर्जनों बसें खड़ी होती है तथा वहां पर भी ऊपर से पत्थर गिरते रहते हैं इसके आसपास जो बिल्डिंग बनी है कि स्लाइडिंग होने की वजह से इन बिल्डिंगों को भी खतरा बना हुआ है पहले भी यहां पर कई बार इन बिल्डिंगों में बड़े-बड़े पत्थर गिरकर लगे है जिससे कि जानी नुकसान तो कुछ हुआ नहीं लेकिन बिल्डिंग को काफी क्षति पहुंची है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ईस लैंड सलाइडिंग को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार लगाई गई थी जो कि लगाने के 2 दिन बाद ढह गई जिसमें कि ठेकेदार किया गया कार्य सवालों के घेरे में है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। नेरवा की जनता ने सरकार से मांग की है कि जहां पर यह स्लाइडिंग एरिया है यहां पर जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगनी चाहिए ताकि यहां पर कोई ऐसी घटना ना घटे और यातायात भी हमेशा के लिए बहाल रहे।
उधर SDO पीडब्ल्यूडी नेरवा योगेश शर्मा का कहना है कि जब भी दिन के समय यह लैंडस्लाइड हुआ है हमने मशीन लगाकर रास्ता साफ कर दिया था लेकिन रात के समय इस जगह पर मशीन लगाना तथा मलवा हटाना खतरे से खाली नहीं होता यह जो स्लाइडिंग एरिया है इसमें 200 मीटर ऊपर से स्लाइड होकर सारी मिट्टी व पत्थर ऊपर से नीचे आते हैं जिससे कि आज से पहले भी एक बार जेसीबी मशीन को पत्थर लग गया था जिसमें ड्राइवर भी हल्का चोटीला हो गया था।
उधर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चौपाल एके पॉल का कहना है कि जैसी मौसम पूरी तरह से साफ होता है वैसे ही इस सड़क में डंगे लगने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
