नेरवा बस स्टैंड में परिवहन निगम के कार्यालय सहित साथ लगती दुकान जलकर राख।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा बस स्टैंड में परिवहन निगम के कार्यालय सहित साथ लगती दुकान जलकर राख।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 जनवरी नेरवा: बीती रात लगभग 1:00 बजे के आसपास नेरवा बस स्टैंड के समीप एक करियाना की शॉप में अचानक आग लग गई तथा आग साथ लगते एचआरटीसी नेरवा के ऑफिस में भी फैल गई जिससे मे ऑफिस में रखे रिकॉर्ड व कागजात जलकर राख हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग रात्रि में लगी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है यह आग किराना की दुकान में लगी जिसमें की दुकान मालिक कलीमुद्दीन का लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। उधर फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित करने पर भी चौपाल से नेरवा के लिए लगभग 2 घंटे बाद अग्निशमन की टीम पहुंची, यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था।
थाना प्रभारी नेरवा प्रवीण सैनी ने मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है आग पर काबू पाते हुए होमगार्ड रोशन लाल व एचआरटीसी का चौकीदार राजेंद्र काफी ज़ख्मी हुए है जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा द्वारा व पटवारी अजय चौहान द्वारा घायलो को ₹5000 की फौरी राहत प्रदान की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |