नेरवा विकास नगर पौंटा बस चौपाल से चलाए जाने की मांग।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा विकास नगर पौंटा बस चौपाल से चलाए जाने की मांग।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 फरवरी नेरवा: उपमंडल चौपाल की नेरवा से प्रातः 7:00 बजे वााया विकासनगर होकर पोंटा के लिए बस को चौपाल से चलाने की मांग पिछले कई महा से की जा रही है। यह बस प्रातः 7:00 बजे नेरवा से विकासनगर होकर पौंटा साहिब जाती है तथा सांस 6:00 बजे वापस नेरवा पहुंच जाती है इस बस में आधे से ज्यादा सवारियां चौपाल की होती है जिन्हें की रात को 6:00 बजे के बाद नेरवा में भटकना पड़ता है। नेरवा से चौपाल के लिए लास्ट बस 5:00 बजे जाती है उसके बाद चौपाल के लिए कोई भी बस सेवा नहीं है इस बस से मैं सफर कर रहे यात्री को मजबूरन नेरवा से चौपाल के लिए किराए की टैक्सी लेकर चौपाल पहुंचना पड़ता है जिसमें की टैक्सी वाले नेरवा से चौपाल का किराया से किराया लगभग 15सौ से 1800 के बीच लेता है उधर चौपाल से विकास नगर की ओर जाने वाले लोगों को भी इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है व्यापार मंडल चौपाल में आधे से ज्यादा लोग अपने व्यापार व व्यवसाय से विकासनगर जाते हैं इसलिए समस्त व्यापार मंडल व समस्त ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि यदि यह बस चौपाल से विकासनगर के लिए चलेगी तो इस बस में विभिन्न पंचायतो, ग्राम पंचायत चांजू ग्राम पंचायत थाना ग्राम पंचायत खगना ग्राम पंचायत धबास ग्राम पंचायत खदर के लोगों को इस बस का सीधा लाभ मिलेगा सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि हमने कई बार सरकार से मांग की है लेकिन इस पर कोई भी गौर नहीं किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |