शालवी खड्ड में अवैध खनन पर प्रशाशन की कार्यवाही, अवैध रेत से भरे दो टिपर जप्त।
😊 Please Share This News 😊
|
शालवी खड्ड में अवैध खनन पर प्रशाशन की कार्यवाही, अवैध रेत से भरे दो टिपर जप्त।
निजी भूमि से रेत / पत्थर की खुदाई करने से पहले खनन विभाग की अनुमति लेने के निर्देश।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 फरवरी चौपाल: एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने शाल्वी नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए तहसीलदार नेरवा, थानेदार नेरवा, खनन गार्ड व pwd अधिकारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया है। आज इस टीम ने नेरवा से लेकर फ़ेडजपुल तक पूरे खड का निरीक्षण किया और नदी के तल तक जाने वाली कई अवैध सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग की जेसीबी मशीन द्वारा बंद किया गया।
इस दौरान अवैध रेत के दो ट्रकों की घेराबंदी की गई और उन्हें विश्राम गृह ले जाया गया, जिसे बाद में नीलाम किया जाएगा। ये टीम औचक छापेमारी करेगी, जिससे अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके। वही लोगों को निजी भूमि से रेत / पत्थर की खुदाई करने से पहले खनन विभाग की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |