झमराड़ी बैरियर के पास 800 ग्राम चरस सहित तीन व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।
😊 Please Share This News 😊
|
झमराड़ी बैरियर के पास 800 ग्राम चरस सहित तीन व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 फरवरी चौपाल: पिछली मध्य रात्री को नेरवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान हरियाणा नम्बर की होंडा सीटी गाडी (HR06AC-5183)से 800 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झमराड़ी पुलिस बैरिययर के पास पुलिस ने जब उक्त गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी से 800 ग्राम चरस बरामद हुई तथा इस दौरान इस गाडी मे तीन व्यक्ति,मुुकेेश,विनोद,राजेन्द्र सवार थे । जिस मे से दो व्यक्ति हरियाणा के बताए जा रहे है, और एक व्यक्ति स्थानीय बताया जा रहा है जो की कुपवी तैहसिल का रहने वाला है। यह तीनों चौपाल नेरूवा मार्ग से उतराखंड की ओर जा रहै थे । बिते कुछ दिनों से नेरूवा, चौपाल पुलिस ने नशा तसकरो के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। बिते दिनों नेरूवा पुलिस ने एक व्यक्ति से हेरोईन (चीटा) व एक व्यक्ति से ढेड पेटी (77 शिशिया) नशीली दवाओं की पकडी है। यदि पुलिस की नशे के कारोबारियों के खिलाफ यही मुहिम रही तो आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे नशे के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है वही इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
