नेरवा की हरिजन बस्ती डूंगलेच में पिछले 4 सालों से नहीं लगा बिजली ट्रांसफार्मर।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा की हरिजन बस्ती डूंगलेच में पिछले 4 सालों से नहीं लगा बिजली ट्रांसफार्मर।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 फरवरी नेरवा: उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत मुंडली के हरिजन बस्ती डूंगलेच मैं हिमाचल सरकार द्वारा 2016 में ग्राम पंचायत मुंडली के हरिजन बस्ती डूंगलेच को नए ट्रांसफार्मर लगने की व नई लाइन बिछाने की मंजूरी सवी कृत हुई थी जिसके लिए ठेकेदार को कार्य करने का टेंडर भी लगा दिया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा इसमें कार्य कछुआ चाल से किया गया जो कि 2019 को पूरा किया गया था व ट्रांसफर लगवाने के लिए खंभे व स्ट्रक्चर बनाकर तैयार कर दिए गए उसके उपरांत ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से भी बिजली विभाग नेरवा को सूचित किया कि डूंगलेच गांव में जल्द से ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इस गांव में लगभग हरिजन बस्ती के 40 से ज्यादा मकान है जिन्हें कि लोग कम वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उप प्रधान ग्राम पंचायत मुंडली गोविंद नारटा का कहना है कि हमने पंचायत के माध्यम से बिजली विभाग नेरवा को ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई लेकिन वह आज से कल कल से परसों कहकर टालते रहे तथा आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। पंचायत प्रतिनिधि उमादेवी रमेश बंटी छोटू सूरत राम संदीप गुलाब सिंह सुरेश कुमार बृजलाल वीर सिंह व संत राम ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मूंडली गांव मे बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |