ठियोग के देहा क्षेत्र के चिल्ला गांव में सेब के बगीचों में आग लगने से 480 सेब के पौधे राख।
😊 Please Share This News 😊
|
ठियोग के देहा क्षेत्र के चिल्ला गांव में सेब के बगीचों में आग लगने से 480 सेब के पौधे राख।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो, 17 फरवरी :उपमंडल ठियोग के देहा क्षेत्र के चिल्ला गांव में सेब के बगीचों में आग लगने का मामला सामने आया है। आगजनी में बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार देर शाम पेश आई। गांव के छह बागवानों के बगीचों में 480 पौधे आग से जल गए हैं। आगजनी में सुखपाल के पुत्र सुरेंद्र के 150 और बलवीर के 100, लच्छी राम पुत्र प्रकाश के 50, साहिल पुत्र प्रकाश के 30, नारायण पुत्र बरिया के 50 और लच्छी देवी पुत्री माथुराम
के 100 पौधे जल गए।बताया जा रहा है कि रात को आग लगने की खबर मिलते ही परिवार वाले बगीचे की तरफ दौड़े, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की कोई भी बगीचे में प्रवेश नहीं कर पाया और सैकड़ों पौधे जलकर राख हो गए । फायर टेंडर (Fire tender) को मौके पर बुलाकर आग को शांत किया गया। इस संबंध में पीड़ित छह बागवानों ने देहा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। प्रारंभिक तफ़्तीश में सामने आया है कि बगीचों में आपसी रंजिश के चलते आग लगाई गई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |