रुसलाह में पानी का संकट बदस्तूर जारी, भाजपा नेता अमित चौहान ने ज़िलाधीश से मिलकर समस्या को सुलझाने की उठाई मांग।
😊 Please Share This News 😊
|
रुसलाह में पानी का संकट बदस्तूर जारी, भाजपा नेता अमित चौहान ने ज़िलाधीश से मिलकर समस्या को सुलझाने की उठाई मांग।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो, 18 फ़रवरी: चौपाल उपमंडल के पूजारली व रुसलहा गांव में लंबे समय से पीने के पानी की क़िल्लत झेल रहे ग्रामवासियों की परेशानी ख़त्म होने का नाम नही ले रही है। षटनानी नामक स्थान से रुसलाह व पुजरली के लिए आने वाली पेयजल योजना ठप है तथा लोगों को कई किलोमीटर दूर से बसों में पानी ढोह कर लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो इस विषय मे स्थानीय प्रतिनिधियों,नेताओ व अधिकारियों से लगातार गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक पानी की बहाली के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है।
इसी कड़ी स्थानीय लोगो ने भाजपा नेता अमित सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई।अमित सिंह चौहान ने इस विषय को जिलाधीश शिमला से भेंट की तथा बताया कि लोगो को पेयजल के साथ,पशुओ के लिए भी पानी का संकट पैदा हो गया है, वहीं सरकारी स्कूलों के खुलने से संकट और गहरा गया है।पानी न होने की वजह से ना केवल पेयजल अपितु मिड डे मील ,भी बंद हो गया है ।अमित चौहान ने बताया कि जिलाधीश शिमला ने उपमण्डला अधिकारी चौपाल,व अधिशासी अभियंता नेरवा को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए है, तथा जिला प्रशाषन की ओर से हर संभव मदद दीए जाने का आश्वासन दिया है। चौहान ने बताया कि यदि फिर भी इस विषय मे कार्यवाही नही हुई तो शिघ्र ही जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से मुलाकात की जाएगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |