चौपाल में 18. 8 ग्राम चरस व 0- 75 ग्राम चिट्टे सहित पांच युवक गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में 18. 8 ग्राम चरस व 0- 75 ग्राम चिट्टे सहित पांच युवक गिरफ्तार।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 फ़रवरी चौपाल: चौपाल पुलिस ने गुरुवार रात करीब 8:00 बजे रेंडम चेकिंग के दौरान उपमंडल मुख्यालय चौपाल से करीब 2 किलोमीटर दूर लक्कड़ वीर मंदिर परिसर के करीब देहा की ओर से आ रही एक कार से 18 पॉइंट 8 ग्राम चरस व 0- 75 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहा की ओर से आ रही हौंडा कार HP 01A 6392 को पुलिस ने कड़वील के पास रेंडम चेकिंग के दौरान रोका तथा चालक से गाड़ी के कागजात मंगाए गए उसी दौरान चालक की सीट पर सफेद रंग का पॉलिथीन गिरा, पुलिस ने शक शक होने पर पॉलीथिन को खोल कर देखा दो तो उसमें चिटा पाया गया वहीं गाड़ी की और तलाशी लेने पर 18-8 ग्राम चरस भी बरामद की गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे. जिनमें सुरेंद्र पुत्र हरिदत्त, राकेश पुत्र डीप राम , रणवीर सिंह पुत्र रोशनलाल, रजत पुत्र प्रकाश चौहान, सुरेंद्र पुत्र नाता राम यह पांचों ही युवक तहसील ठियोग त के बसन क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 21 25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |