झीना से चौपाल के लिए चलाई जाए कॉलेज बस।
😊 Please Share This News 😊
|
झीना से चौपाल के लिए चलाई जाए कॉलेज बस।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 23 फ़रवरी : चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना जखोली की ग्राम पंचायत ननहार,झीना व वसाधार की स्थानीय जनता ने “झीना से चौपाल’ के लिए कॉलेज बस आरम्भ करने की मांग की है । क्षेत्र वासियों के अनुसार यहां से सैकड़ों बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करने लिए राजकीय महाविद्यालय चौपाल पढ़ने जाते हैं ।अभिभावकों का कहना है कि हमे किराये के कमरे में आपने बच्चों को सुविधाओं के अभाव के कारण चौपाल में ही रखने को मजबूर होना पड़ता है।जिससे अभिभावकों को 2500 से 3500 का अतिरिक्त बोझ ढोना पड़ रहा है । लोगो का कहना है यदि इस क्षेत्र से कोई सरकारी कॉलेज बस की सुविधा शुरू की जाती है तो अभिभावकों को अतिरिक्त बोझ से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र के अधिकतर बच्चों को शिंक्षा का लाभ प्राप्त होगा विशेष कर यह कि छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा सीधे अपने घर से ही कॉलेज जा सकेसके। सुुुबह के समय समय क्षेत्र से सीधी बस सेवा न होने के कारण अधिकतर लोग को अपने बच्चों से विशेष कर लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखना पड़ता है। क्षेत्र के समाज सेवी व सर्वशोषित समाज संघ के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश रढाईक सहित प्रधान ग्राम पंचायत ननाहर व झीना ने मांग की है कि शीघ्र कॉलेज बस को आरंभ करने के आदेश विभाग को जारी किए जाए जिससे क्षेत्र के सैकड़ों कॉलेज व स्कूल जाने वाले बच्चों को अपनी शिक्षा ग्रहण चौपाल के लिए बस सुविधा का लाभ मिल सके ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |