नेरवा में खुलेआम नदी में फेंका जा रहा है कूड़ा प्रशासन नहीं ले रहा सुध।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में खुलेआम नदी में फेंका जा रहा है कूड़ा प्रशासन नहीं ले रहा सुध।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 फ़रवरी नेरवा:उपमंडल चौपाल के तहसील नेरवा में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। नेरवा 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु है तथा यहां पर 10000 से अधिक लोग रह रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन यह भूल गई कि नेरवा के अंदर कूड़े से निपटने के लिए कोई समाधान होना चाहिए लेकिन नहीं नेरवा की पूरी शाल्वी नदी में सरेआम कूड़ा खुले में फेंका जा रहा है तथा नदी के किनारे कचरे के अंबार लगे हैं जो कि पूरी शाल्वी नदी को दूषित कर रही है तथा बीमारियों को फैलाने का न्योता दे रही है।
उधर मीट मार्केट वाले भी खुले में नदी के किनारे बकरे और मुर्गे काट रहे हैं तथा अवशिष्ट पदार्थ शालिनी नदी में फेंक रहे हैं जिससे कि नदी के पास रहने वाले लोगों को बदबू का सामना तो करना ही पड़ रहा है वही नदी का पानी भी दूषित हो रहा है। पंचायत द्वारा जो लाखों रुपए की लागत से जो कूड़ेदान नेरवा में बने हुए हैं वह पूरी तरह से कूड़े व कचरे से भर चुके हैं तथा कूड़ा उससे बाहर फेंका जा रहा है प्रशासन व पंचायत के पास ऐसा कोई समाधान नहीं है जो कि कूडे को खाली करें या उसे जला दें।
उधर प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्मा राम का कहना है कि हमने कुछ माह पूर्व नेरवा के अंदर 5 बड़े कूड़ा दान बनाए थे जिसमें नेरवा में हुई भारी बारिश के कारण तीन कूड़ेदान बाढ़ में बह गए इसलिए कूड़े कचरे को फेंकने में यहां की जनता को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है
उप प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा बेबी भिक्टा का कहना है कि और हमारे पास पंचायत में मात्र 150 परिवार रजिस्टर है तथा नेरवा की आबादी 10000 से अधिक है हमारे पास कुडादान के लिए भूमि ना होने के कारण ग्राम पंचायत निरवा की ओर से रेवेन्यू विभाग नेरवा को कूड़ा दान बनाने के लिए भूमि की मांग की अर्जी दे दी है तथा नेरवा से कुछ ही दूर ओपटूआ नामक स्थान पर कूड़ा दान बनाने की जगह को भी तय कर लिया है जिसकी अर्जी एसडीएम चौपाल को भेज दी गई है जैसे ही ग्राम पंचायत नेरवा को रेवेन्यू विभाग से जमीन की मंजूरी मिलती है उसी समय वहां पर कुडादान का निर्माण करेंगे। उधर प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव बभिखटा उपप्रधान दिनेश अमरेट व समस्त व्यापार मंडल का कहना है कि कूड़ेदान बनाने के लिए व्यापार मंडल का भी भरपूर सहयोग रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
