जर्जर हालत में है नेरवा में बीएमओ रेसिडेंट, दीवारों से गिरने लगे है पत्थर।
😊 Please Share This News 😊
|
जर्जर हालत में है नेरवा में बीएमओ निवास, दीवारों से गिरने लगे है पत्थर।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 फ़रवरी नेरवा: उपमंडल चौपाल के सिविल अस्पताल नेरवा में डॉक्टरों के लिए दिया गया 50 वर्ष पुराना भवन जोकि काफी जर्जर तथा क्षतिग्रस्त हो चुका है डॉक्टरों को अपनी जान जोखिम में डालकर उसमें रहना पड़ रहा है सिविल अस्पताल नेरवा में डॉक्टरों के लिए कोई भी सरकारी रेजिडेंस नहीं है यह जो भवन है यह 50 साल पुराना बताया जा रहा है तथा हल्की सी बारिश पड़ने पर भी इससे पत्थर गिरने शुरू हो जाते हैं तथा बिल्डिंग में चारों तरफ दरारे आ गई है जिससे कि इसमेंरह रहे डॉक्टर को खतरा बना हुआ है। बीएमओ नेरवा का कहना है कि जैसे ही हल्की सी बारिश पड़ती है बारिश होने के कारण रेजिडेंस में अंदर पत्थर गिरने शुरू हो जाते हैं तथा इस भवन के अंदर जितने भी दरवाजे हैं एक भी दरवाजा ढंग से बंद नहीं होता हमने कई बार इसकी सूचना विभाग को दी लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी गौर नहीं फरमाया गया है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चौपाल एक के पौल का कहना है कि हमने एसडीएम चौपाल को इसके लिए चिट्ठी लिख दी है तथा इसे खाली करने के लिए मंजूरी के लिए अर्जी भेजी हुई है जेसे ही इसकी जवाबदेही होती है हम इस भवन को डिस्मेंटल कर इसकी जगह नया भवन बनाने का कार्य आरंभ कर देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |