नेरवा बढ़ रही गंदगी से निजात दिलाने में स्थानीय एनजीओ करेगी पंचायत की मदद।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा बढ़ रही गंदगी से निजात दिलाने में स्थानीय एनजीओ करेगी पंचायत की मदद।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 फ़रवरी नेरवा: नेरवा में खंड विकास अधिकारी चौपाल अरुण गुलेरिया की अध्यक्षता में समस्त पंचायत प्रतिनिधि नेरवा व व्यापार मंडल नेरवा के साथ स्वच्छता अभियान पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कि नेरवा बाजार में व शाल्वी नदी पर लगे कूडो के अंबार को देखते हुए उससे निपटने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान एक एनजीओ द्वारा कूड़े को ठिकाने लगाने का जीमा उठाया उठाया गया
जिसके लिए एनजीओ द्वारा कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है।जिसके लिए नेरवा पंचायत व एनजीओ द्वारा मिलकर नेरवा को स्वच्छ बनाने का कार्य करेंगे। खंड विकास अधिकारी चौपाल ने कहा कि नेरवा के अंदर जितने भी लोग रह रहे हैं तथा जिनकी बिल्डिंग है उसमें जो किराएदार हैं उन्हें ग्राम पंचायत नेरवा में एंट्री कराना अनिवार्य है यदि एक माह के अंदर सभी मकान मालिक अपने किराएदार और अपने मकान की एंट्री पंचायत में नहीं कराता तो 1 सप्ताह के अंदर उनका बिजली का कनेक्शन व पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा खंड विकास अधिकारी चौपाल अरुण गुलेरिया का कहना है कि पिछले कल न्यूज़ टुडे चैनल पर नेरवा शाल्वी नदी में फैका जा रहा कूड़ा व बढ़ती गंदगी पर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसके लिए उन्होंने उसी समय नेरवा में पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के साथ इस समस्या से निपटने का निर्णय लिया तथा बैठक बुलाई व पंचायत द्वारा एक स्थानीय एनजीओ की सहायता से गंदगी की समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
