चौपाल में ट्रैफिक जाम हुआ आम, उठने लगी बाईपास की बनाने की आवाज।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में ट्रैफिक जाम हुआ आम, उठने लगी बाईपास की बनाने की आवाज।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 मार्च चौपाल:उपमंडल मुख्यालय चौपाल में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है, बाजार से गुजरने वाली मुख्य सड़क जो चौपाल से नेरवा के लिए जाती है वह इतनी तंग है कि यदि आमने सामने से कोई वाहन आ जाए तो पास देने के लिए जगह भी नहीं है उधर दुकानदारों ने अपनी मर्जी से गैरकानूनी अपनी दुकानों के छज्जे सड़क में बढ़ाए हुए हैं जिससे कि बस व ट्रकों की आवाजाही होने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है तथा कई घंटों तक सड़कों में जाम लग रहा है। पुलिस प्रशासन सुबह 8:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक सड़क में जाम खुलवाने में लगे रहते हैं लेकिन बाईपास ना होने के कारण वह भी जाम को खुलवाने में नाकाम रहते हैं चौपाल में बाईपास ना होने के कारण हर रोज यहां पर कई घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए अब यहाँ बाईपास की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है, ग्राम पंचायत थाना के प्रधान प्रताप शर्मा चांजू की प्रधान खगना के प्रधान गोपाल सिंह सहित स्थानीय लोगों ने जल्द ही बाईपास बनाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |