सिविल अस्पताल नेरवा खुद बीमार, सुविधाओं के अभाव में मरीज़ों को 150 किलोमीटर दूर IGMC का करना पड़ रहा है रुख।
😊 Please Share This News 😊
|
सिविल अस्पताल नेरवा खुद बीमार, सुविधाओं के अभाव में मरीज़ों को 150 किलोमीटर दूर IGMC का करना पड़ रहा है रुख।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 मार्च नेरवा: उपमंडल चौपाल का सिविल अस्पताल नेरवा नाम का सिविल अस्पताल है अस्पताल के अंदर सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी है। यह अस्पताल 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु है तथा यहां पर 25 पंचायतो के लोग अपना स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल के अंदर स्वास्थ्य सुविधा ना होने के कारण उन्हें मजबूरन प्राइवेट क्लीनिक का सहारा लेना पड़ता है अस्पताल के अंदर बेसिक टेस्ट ईसीजी अल्ट्रासाउड जैसी सुविधाएं नहीं है अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं के लिए जनता को यहां से लगभग 150 किलोमीटर दूर शिमला जाना पड़ता है। अस्पताल के अंदर डॉक्टरों की कमी है पिछले 3 सालों से नेरवा में बीएमओ का पद रिक्त चला हुआ है अस्पताल के अंदर मात्र 5 कमरे हैं जिसमें कि मरीजों के लिए दो कमरे हैं तथा मजबूरन एक बेड पर 3 मरीजों को लेटना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल नेेरवा में नए भवन का निर्माण हो रहा है जो कि काफी समय पहले से निर्माणाधीन है सिविल अस्पताल नेरवा का कांग्रेस सरकार के समय भी दो बार अपग्रेड करने का शिलान्यास किया गया उसके बाद बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भी इसे अपग्रेड किया गया लेकिन दशा आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है यदि कोई जरा सी घटना या एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे प्रथम उपचार देने के बाद तुरंत शिमला रेफर कर दिया जाता है सिविल अस्पताल नेरवा के अंदर स्वास्थ्य उपकरण ना होने के कारण कई बार मरीज आधे रास्ते में ही भगवान को प्यारा हो जाता है लेकिन यहाँ के नेताओं को इन सब चीजों से क्या लेना देना है वह तो सिर्फ वोटों के लिए अपनी राजनीति करते हैं तथा चुनाव के दौरान जनता के बीच आकर झूठी घोषणा की बौछार करते हैं जिसका खामियाजा आज यहाँ की जनता को भुगतना पड़ रहा है नेरवा की जनता में इन नेताओं के खिलाफ काफी रोष है स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि यदि नेरवा कें अंदर जल्द से जल्द नया भवन बना कर तैयार नहीं किया जाए तथा अस्पताल के अंदर सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले नेरवा में एक्सरे मशीन आई है परंतु टेक्नीशियन ना होने के कारण वह स्टोर में पड़ी हुई है। हालत आज भी वैसे है यदि बिजली चली जाती है तो अस्पताल के अंदर जनरेटर की भी कोई सुविधा नहीं है मरीजों को कैंडल जलाकर गुजारा करना पड़ता है प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा बेबी विक्टा प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव बिखटा उपप्रधान दिनेश अमरेट सचिव जगत चौहान प्रधान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ नेरवा मोही राम चौहान उपप्रधान मोहन सूर्यवंशी सचिव हेमंत ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सिविल अस्पताल नेरवा के अंदर सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |