एसडीएम चौपाल ने किया सराहां व नेरवा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, अनुचित साधनों के 6 मामलों सहित 15 मोबाईल जप्त।
😊 Please Share This News 😊
|
एसडीएम चौपाल ने किया सराहां व नेरवा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, अनुचित साधनों के 6 मामलों सहित 15 मोबाईल जप्त।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 9 मार्च चौपाल: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अधीन चल रही + 2 व दसवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान आज एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहा वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेेरवा के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में अनुचित साधनों के छह मामले पाए गए। मामले को एचपी बोर्ड को संदर्भित किया गया और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रिंसिपल और परीक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया। इसके अलावा 15 छात्र परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जा रहे थे जिन्हें जब्त कर लिया गया। लोगों की शिकायतें हैं कि सीसीटीवी कैमरों के बावजूद नकल करने में कुछ परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
उन्होंने ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्रों पर नज़र रखने के लिए एक विशेष फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है जो प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करता रहेगा। शिक्षकों से परीक्षा ड्यूटी पर सतर्क रहने और किसी भी कीमत पर अनुचित साधनों की अनुमति न देने की अपील की गई है। साथ ही परीक्षा हॉल के बाहर मोबाइल फोन के लिए विशेष व्यवस्था कीए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |