आईसीडीएस विभाग ने चौपाल उपमंडल के झिकनीपुल में निकाली पोषण रैली।
😊 Please Share This News 😊
|
आईसीडीएस विभाग ने चौपाल उपमंडल के झिकनीपुल में निकाली पोषण रैली।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 मार्च नेरवा: आईसीडीएस विभाग के झिक्निपुल वृत्त में पोषण रैली निकाली गई। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (पोषण अभियान ) चौपाल राकेश कुमार ने बताया की 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा. इस रैली में लोगो को एनीमिया के बारे में बताया गया।
पर्यवेक्षिका सुमित्रा चौहान ने बताया की शरीर में खून की कमी होना , किशोरावस्था और रजोनिवृत्ति के बीच की आयु में एनीमिया सबसे अधिक होता है , एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की प्रसव के दौरान मरने की संभावना सबसे अधिक होती है ,एनीमिया एक गंभीर बीमारी है। इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियां होने की संभावना और बढ़ जाती है ! एनीमिया के उपचार तथा रोकथाम लौह तत्वयुक्त चीजों का सेवन करें ,विटामिन ‘ए’ एवं ‘सी’ युक्त खाद्य पदार्थ खाएं ,स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें. इस पोषण रैली में कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर( पोषण अभियान ) चौपाल राकेश कुमार ने कहा की हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें और लोगो को हाथ नहीं मिलना चाहिए नमस्ते करे हाथ न मिलने से दो फायदे होंगे एक तो हम भारतीय संस्कृति से जुड़े रहेंगे दूसरा कोरोना वायरस से दूर रहेंगे. इस रैली में मुख्य भूमिका झिक्निपुल वृत्त सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |