उपमंडल करसोग के आशला से महोग सड़क की हालत खराब , नहीं दे रहा कोई इस ओर ध्यान
😊 Please Share This News 😊
|
उपमंडल करसोग के आशला से महोग सड़क की हालत खराब , नहीं दे रहा कोई इस ओर ध्यान
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो करसोग, 12 मार्च : उपमंडल करसोग के महोग (सेरी कताण्डा )मे ड्राइवर व कंडक्ट को कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है,न तो खाने का और न ही नहाने व पीने के पानी का कोई इंतजाम है। जिसकी वजह से उन्हे काफी परेशानियां सहन करनी पड़ती है । और शिमला जाने वाली बस का समय भी 4:00 बजे सुबह है उस समय सवारियां भी नहीं होती और शाम को भी देरी के कारण सवारियां नाम मात्र ही होती है ।
थरमी से महोग तक रोड की हालत बिल्कुल खराब है जिसमे थोड़ी बारिश होने के कारण और खड्डे होने के कारण जान का खतरा भी बना रहता है न तो ये खड्डे भरे जाते है और न ही इसकी कोई सुध लेता है ।
सड़क की इस हालत को देख कर लगता है की सरकार ने लोगो को बस की सुविधा देकर तो लड्डू जरूर बटोर लिए लेकिन जान के जोखिम को सड़क की दृष्टि से नजर अंदाज ही रखा है, वही सड़क की हालत देखकर लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |