बर्फबारी से चौपाल शिमला मार्ग फिर बंद, नेरवा, चौपाल सड़क भी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध।
😊 Please Share This News 😊
|
बर्फबारी से चौपाल शिमला मार्ग फिर बंद, नेरवा, चौपाल सड़क भी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 13 मार्च :चौपाल उपमंडल में पिछले कल से क्षेत्र मे लगातार उंची चोटियों मे बर्फबारी व निचले क्षेत्र मे भारी बारिश हो रही है जिस कारण जहाँ क्षेत्र में अनके संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए है वही क्षेत्र मे बिजली भी कल से नहीं है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश बर्फ बारी के कारण क्षेत्र की ज्यादातर सडके बंद है । जिसमे मुख्य मार्ग नेरुवा से चौपाल लो०नि०विभाग विश्राम गृह नेरूवा के समीप भारी सलाईडिग के कारण रोड कल रात से ही अवरुद्ध हो गया है । इसके अतिरिक्त चौपाल से शिमला के लिए भी बर्फबारी के कारण रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है । अभी भी लगातार वर्षा हो रही है । इस भारी बारिश व बर्फबारी से क्षेत्र मे अभी तक जान व माल के नुकसान की कोई सूचना नही है परन्तु सड़कें अवरुद्ध होने व बिजली बाधित होने की वजह से क्षेत्र वासियों की परेशानी बढ़ गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |