जनगणना-2021 को लेकर आयोजित जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
जनगणना-2021 को लेकर आयोजित जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो मंडी, 13 मार्च : जनगणना-2021 के कार्य के सफल निष्पादन के लिए मंडी में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया । उपायुक्त सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय जनगणना अधिकारियों, उपमंडलीय जनगणना अधिकारियों और जिला के सभी चार्ज अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर स्वयं दोनों दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त ने जनगणना कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण सत्र में प्राप्त जानकारियों को कार्य के सफल निष्पादन में सही तरीके से इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के जनगणना कार्य की स्वयं निगरानी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य राष्ट्र महत्व का काम है। इसे पूरी गंभीरता से करें व आंकड़े एकत्रित करते हुए गुणवत्ता एवं समरूपता का ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि जल्द ही फील्ड ट्रेनर्ज के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो इसके उपरांत उपमंडलों में प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनगणना निदेशालय शिमला के उपनिदेशक राजेंद्र प्रसाद ने अधिकारियों को जनगणना कार्य की बारीकियां बर्ताइं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को जनगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही मोबाइल एप के जरिए जनगणना कार्य, नजरी नक्शा तैयार करने, मकान सूचीकरण और मकानों की गणना सूची को भरना इत्यादि के साथ एनपीआर अपडेशन की विधि का भी मोबाईल एप के माध्यम से अभ्यास कराया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के जनगणना प्रकिय्रा से जुड़े सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके एडीएम श्रवण मांटा ने सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राजेंद्र प्रसाद व उनकी पूरी टीम का आभार जताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |