कुल्लू में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग केे कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ सेे जनता को करवाया अवगत।
😊 Please Share This News 😊
|
कुल्लू में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग केे कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ सेे जनता को करवाया अवगत।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो कुल्लू 13 मार्च:
हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के दूसरे चरण के तहत आज कुल्लू विकास खंड में कार्यक्रम किए गए।अभियान के तहत प्रदेश सरकार की दो वर्षों कीउपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया ।
विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू द्वारा आज बनोगी पंचायत के कटाहर व कोठीसारी पंचायत के भेखली गांव में कार्यक्रम किये गए।आज हुए कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मानचंद,ख़ूबराम,संजय, सुनीता ,प्रिया, तीर्थराम, गोपाल,बलबीर ने समूह गीत,’सबका साथ, सबका विकास’, और कुल्लवी नाटी’दुई साला न प्रगति हुई अपार’ के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,’टाउणे मामा री फांडा’ के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेसिंग पर 80 प्रतिशत व कंटीली तार की बाड़बंदी करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। कई किसान जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं व बंदरों की समस्या झेल रहे थे, उन्होंने अपने खेतों में उगाई फसल को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना शुरू कर दिया है और कई किसानों ने अपने खेत में इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है,सोलर फैसिंग में खेत की चारों ओर से बाड़बंदी की जाती है, इस बाड़बंदी को सोलर पैनल से चलने वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है, तारों को टच करने पर बंदरों व लावारिस पशुओं को 12 वोल्टेज का करंट लगता है। बहुत सारे किसान इस योजना से फायदा उठा रहे हैं, किसानों ने अपने खेतों में सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है, इससे किसानों को जंगली जानवरों, बंदरों व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है।इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाया गया जिसपर 50.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए।कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना, जल से कृषि को बल योजना आदि के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |