एस.एफ.आई.आनी इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर दिया धरना।
😊 Please Share This News 😊
|
एस.एफ.आई.आनी इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर दिया धरना।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो कुल्लू, 14 मार्च:एसएफआई आनी इकाई ने महाविद्यालय हरिपुर परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों की मांगे है कि महाविद्यालय में प्राचार्य के पद को जल्द से जल्द भरा जाए। जो की पिछले काफी लंबे समय से रिक्त चल रहा है । महाविद्यालय के अंदर समाजशास्त्र के प्राध्यापक के पद को जल्द से जल्द भरा जाए। तथा महाविद्यालय में छात्रों को एनसीसी की सुविधा दी जाए छात्राओं को छात्रावास की सुविधा दी जाए।
महाविद्यालय के खेल मैदान का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।SCA चुनाव बहाल किये जाए। प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए।
इन सभी मांगों को लेकर इकाई सचिव योगेंद्र ने बात रखते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से महाविद्यालय में प्राचार्य का पद रिक्त पड़ा है जिसके कारण छात्रों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इसका कारण यह है कि प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी नीतियों के चलते और साथ ही साथ एससीए इलेक्शन जो प्रदेश सरकार बहाल नहीं कर रही है छात्र संघ चुनाव छात्र और प्रशासन के बीच एक पुल का काम करती थी और उनकी समस्याओं का समाधान करती थीऔर इसके साथ साथ एसएफआई इकाई आनी मांग करती है कि आईसीडीओल के अंदर जो फीस वृद्धि की गई है उसे वापस ले जाए । धरने प्रदर्शन के अंदर ज़िला शिमला के सचिव बंटी लोकल कमेटी रामपुर के सचिव राहुल इकाई सचिव योगेंदर इकाई अध्यक्ष ललित, विनय, प्रियंका, विजय ,वीना, जतिन ,विप्लव ,अंजना ,निशा, राहुल, योगेश तथा अन्य साथी मौजूद रहे एसएफआई का मानना है कि अगर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई आने वाले समय में एक उग्र आंदोलन के जाएगी जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन तथा प्रदेश सरकार होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |