नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों ने विधायक सुरेंद्र शौरी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं।
😊 Please Share This News 😊
|
नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों ने विधायक सुरेंद्र शौरी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल, (सैंज) कुल्लू 19 मार्च: सैंज घाटी के दौरे पर आए विधायक सुरेंद्र शौरी से वीरबार को ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला! जिसमे अंशकालीन कर्मचारियों ने विधायक सुरेंद्र शौरी के समक्ष अपने दुखड़े को सुनाया है जिसमे अंशकालीन कर्मचारी महेंद्र सिंह,राम देइ,लाल सिंह,मोहर सिंह,हीरा देवी,सूरत राम,मोती राम,निमत राम,तुलसी राम,मीन राम ,यान चन्द आदि ने कहा है कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क डीविजन शमशी के अंतर्गत जीबा नाला व सैंज रेंज में तकरीबन चालीस लोग पिछले पंद्रह सोलह वर्षो से कार्य कर रहे है परंतु आगामी भविष्य हेतु सरकार व विभाग द्वारा कोई भी पॉलसी नही बनाई गई है ! बिभाग पूरे महीने कार्य करवा कर के भी पन्द्रह से अठारह दिन ही हाजरी लगता है !जिससे परिबार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो जाता है उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की व्यवस्था से हम सभी लोग बहुत परेशान है उन्होंने विधायक सुरेन्द शौरी से आग्रह किया है कि हम सभी अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगियों की तरह हर माह पूरे दिनों की उपस्थिति के साथ पूरे माह का मुहैया करबया जाए!व आगामी भविष्य हेतु अंशकालीन कर्मचारियों से दैनिक वेतनभोगी ओर उसके बाद नियमित कर्मचारी बनाया जाए!
ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल इस विषय पर शिमला में मेरी अध्यक्षक्षता में वन मंत्री गोविंद ठाकुर से उनके कार्यकाल में भी मिला था! उन्होंने इन सभी लोगो की जानकारी नेशनल पार्क प्रवंधन से मांगी है कि ऐसे कितने लोग है जो पिछले लंबे समय से अंशकालीन के रूप में कार्य कर रहे है शीघ्र सरकार इन लोगो के लिए पॉलसी तैयार करके अच्छी खबर देगी।
सुरेंद्र शौरी विधायक बंजार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |