भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कुलदीप राठौर की टीम पर कसे तंज।
😊 Please Share This News 😊
|
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कुलदीप राठौर की टीम पर कसे तंज।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 19 मार्च:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस हर 4 महीने बाद एक कार्यसिमिति की घोषणा करती है परन्तु दूसरा गुट दिल्ली में जाकर उस कार्यसिमिति को भंग करवा देता है और फिर कुलदीप राठौर अकेले बच जाते है। हैरान करने वाली बात है कि हमने आज तक कांग्रेस में कभी मंडल और जिला के साथ साथ प्रदेश के आंतरिक चुनाव होते नही देखे जिससे महसूस होता है कि कांग्रेस के अंदर कोई लोकतंत्र नही है बल्कि कांग्रेस में सिर्फ तानाशाही ही चलती है।
शशि दत्त ने कहा कि वर्तमान कार्यसिमिति की जो घोषणा हुई है, से ध्यान में आता है कि 150 के आस पास पदाधिकारी इस में बनाये गये है जो कि हासस्यस्पद है भारतीय जनता पार्टी के जितने कुल पदाधिकारी है उतने तो सिर्फ महामंत्री बना लिए गये है। इस कार्यसिमिति कि तो मीटिंग भी जनसभा ही कहलाएगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि पूरी कार्यसिमिति पर नज़र दौड़ाये तो यह पूरी वंशवाद पर बनी कार्यसिमिति है।
कार्यसमिति में एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्य हैं, ऐसे लगभग 60 सदस्य है जो एक ही परिवार के 2 से 3 सदस्य लिए गए है जिससे कि यह तय हो गया है कि कांग्रेस वंशवादी पार्टी है।
शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस कांग्रेस चाहे 20 महामंत्री बना कर 150 पदाधिकारी कियूं न बना लें हालात धर्मशाला और पच्छाद के हुए उपचुनाव तथा हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों जैसी ही रहने वाली है कियूंकि कांग्रेस बुरी तरह से गुटों में बंटी हुई है । और कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है ।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि अब देखने वाली बात यह है कि ये कार्यसिमिति कुलदीप राठौर जी कितने समय चला पाते है कियूंकि विरोध के स्वर तो अभी से कांग्रेस की इस कार्यसिमिति के खिलाफ उठने लग गए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |