नेरवा में दो दिनों तक बंद रहेगा बाजार, व्योपार मंडल नेरवा ने लिया निर्णय।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में दो दिनों तक बंद रहेगा बाजार, व्योपार मंडल नेरवा ने लिया निर्णय।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21मार्च नेरवा: व्यापार मंडल नेरवा की एक आपातकालीन बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भिख्टा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ! बैठक में कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम पर विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि रविवार के प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के दौरान नेरवा बाजार पूरी तरह बंद रहेगा ! इसके आलावा सोमवार को भी नेरवा एवं आस पास के सभी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है ! व्यापार मंडल ने समस्त व्यापारियों से आग्रह किया है कि इन दो दिनों तक अपने संस्थान पूरी तरह बंद रखें व स्वयं एवं अपने परिवार को घरों में ही रखें ! लोगों से भी आग्रह किया गया है कि इन दो दिनों तक बाजार बिलकुल भी ना आएं ! व्योपार मंडल नेरवा के प्रधान राजीव भिख्टा ने कहा कि इसके बाद की स्थिति के सन्दर्भ में आगामी निर्णय सुरक्षित रखा गया है ! आगामी समय में बाजार खोलने को लेकर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा ! उन्हों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि खानपान एवं रोजमर्रा के सामान की वस्तुओं में किसी भी किस्म की कमी नहीं आने दी जाएगी एवं समय समय पर यह उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा ! उन्हों ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि फिलहाल किसी भी किस्म की व्यापारिक एवं अन्य यात्राओं को स्थगित कर दें ! उन्हों ने कहा कि किसी भी बाहरी राज्य के व्यक्ति को नेरवा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ! यदि बाहरी राज्य का व्यक्ति नेरवा में प्रवेश करने का प्रयास करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवफाई की जाएगी !
सुरेश सूद
प्रेस सचिव,व्यापार मंडल नेरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |