लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल नेरवा व दिव्य पब्लिक स्कूल धबास के स्टाफ ने की मिसाल पेश, अपने स्कूल के साथ-साथ नेरवा बाजार को भी किया सेनेटाइजर।
😊 Please Share This News 😊
|
लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल नेरवा व दिव्य पब्लिक स्कूल धबास के स्टाफ ने की मिसाल पेश, अपने स्कूल के साथ-साथ नेरवा बाजार को भी किया सेनेटाइजर।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 मार्च चौपाल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगो को जागरूक करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। ऐसी ही एक पहल की है क्षेत्र के दो स्कूलों लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल नेरवा व दिव्य पब्लिक स्कूल धबास ने। उक्त स्कूलों के स्टाफ के सदस्यों ने पहले स्कूल परिसर को चारों तरफ से सेनेटाइज किया, उसके पश्चात स्टाफ के सभी सदस्य अलग-अलग टोलियों में बंट गए तथा नेरवा बाज़ार में हर दुकान व साथ लगती कालोनियों में घर-घर जाकर लोगो को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया। इतना ही नही स्कूल के प्रबंधक व प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन चौपाल के अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी ने स्कूल प्रबंधन की ओर से गरीब व जरूरतमंद लोगों को 2 सौ मास्क भी वितरित किए।
स्कूल स्टाफ सदस्यों ने लोगो को घर-घर जाकर जानकारी दी कि कोरोना वायरस एक वैश्विक बीमारी है, लेकिन लोगो को इससे पैनिक होने की आवश्यकता नही है। कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगो को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। जिसके लिए जरूरी है कि भीड़ से पूरी तरह से दूर रहे। हाथ को अच्छी तरह से सेनेटाइजर, साबुन व हैंडवाश से धोए, खांसते, छींकते समय नाक पर रुमाल या टिशू पेपर रखे अथवा कोहनी से बचाव करे ताकि छींटे आस-पास या लोगो पर न गिरें। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। सार्वजनिक स्थलों में बैठक, जलसे, जलूस, रैली, भंडारे यहां तक की मंदिरों में जाने से फिलहाल बचे तथा संभव हो तो घर पर ही रहे। यदि बसों में सफर कर रहे है तो मॉस्क लगा कर रखे। बताते चलें उक्त स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह त्यागी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चौपाल के अध्यक्ष भी है, उन्होंने चौपाल उपमंडल के सभी प्राइवेट स्कूलों का आह्वान किया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई इस नाजुक स्थिति में आगे आ कर कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक कर प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
