मंडी में लोगों ने घर पर रह कर लड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई।
😊 Please Share This News 😊
|
मंडी में लोगों ने घर पर रह कर लड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो मंडी, 22 मार्च : जिला के पूरे शहर व गांव मे प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का पुरजोर समर्थन हुआ और गांव, मुहल्ले मे हर चौक-चौराहे समेत विभिन्न मार्गों व गलियों पर देखने को मीला और सारा दिन सन्नाटा पसरा रहा। ज़िलाभर में लोग अपने घरों ही में रहे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी बने।
वहीं शाम 5 बजे सारा वातावरण कृतज्ञता भरी मंगल ध्वनियों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आह्वान के अनुरूप लोगों ने अपने अपने घर की छत, खिड़की, आंगन में खड़े होकर 5 मिनट के लिए थाली, ताली, घंटी, शंख की ध्वनी की और उन सभी लोगों का दिल से आभार जताया जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिन रात योद्धाओं की तरह काम कर रहे हैं। इस काम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक घर के हर सदस्य ने अपनी भागीदारी की।
ऋग्वद ठाकुर ने जनता कर्फ्यू का पूरे दिल से पालन करने के लिए मंडी ज़िला के सभी लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय है। जनता कर्फ्यू के जरिए रविवार को पूरा दिन लोगों ने स्वेच्छा से घर में ही रह कर कोरोना को फैलने से रोकने में बड़ी मदद की है। घर से अनावश्यक बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग से वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |