कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए चौपाल में कंट्रोल रूम स्थापित।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए चौपाल में कंट्रोल रूम स्थापित।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 मार्च नेरवाा: उपमंडल चौपाल में कर्फ्यू के दौरान लोगों को हो रही समस्याओं के निपटारे के लिए चौपाल प्रशासन द्वारा एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 0 1783 26 0014 है साथ ही में व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है जिसका नंबर है 70 181- 74962 कोई भी नागरिक रसोई गैस सब्जी करयाना तेल व मेडिकल इमरजेंसी या अन्य सेवाओं से संबंधित समस्या आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकता है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा और लोगों मुसीबत के समय इस नंबर को डायल कर सकते हैं यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी जैसे यातायात या अमर जेंसी में कहीं आना जाना उसके लिए भी आप कंट्रोल रूम में संपर्क कर व्हाट्सएप नंबर पर अपनी अर्जी एक प्लेन पेपर पर लिख कर भेजनी होगी तथा प्रशासन द्वारा उस अर्जी पर आने जाने की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं यह जानकारी तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा द्वारा दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |