नगरपंचायत के सफाई कर्मचारियों को दी जाएंगी पंद्रह सौ अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि।
😊 Please Share This News 😊
|
नगरपंचायत के सफाई कर्मचारियों को दी जाएंगी पंद्रह सौ अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल 28 मार्च: नगर पंचायत चौपाल के सचिव हरी कपूर ने बताया है कि नगर पंचायत चौपाल के सफाई कर्मचारियों को 15 सो रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान कीए जाएगे तथा यह राशि मासिक वेतन से अलग होगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सचिव व निदेशक शहरी विकास विभाग शिमला के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी जिसमें सचिव व निदेशक द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार सभी नगर परिषद व नगर पंचायतो के अंदर सफाई का कार्य देख रहे सभी कर्मचारियों को पंद्रह सौ प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाए जो उनके मासिक वेतन से अलग होगा और यह राशि सभी कर्मचारियों के खाते में तुरन्त प्रभाव से डाली जाएगी इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं की सभी सफाई कर्मचारियों को मार्च माह के वेतन के साथ अप्रैल माह की सैलरी अग्रिम रूप से जारी की जाए ताकि उनके परिवारों को किसी तरह की आर्थिक तंगी ना हो।
सचिव नगर पंचायत चौपाल हरी कपूर ने बताया कि नगर पंचायत चौपाल द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सभी कर्मचारियों को दे दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |