पंचयात प्रधान ने स्वयं सेनेटाइज किया बाजार।
😊 Please Share This News 😊
|
पंचयात प्रधान ने स्वयं सेनेटाइज किया बाजार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो कुमारसैन 29 मार्च:
कुमारसैन की जार पंचायत प्रधान लक्की राणा द्वारा आज ग्राम पंचायत जार के किंगल बाजार को सेनेटाइज किया और सब्जियों एवं किरयाना की दूकानों पर सफेद पेंट के गोले बनाए ताकि वर्षा से भी खराब न हो और दुकानदारों को समझाया की अपने हाथों में ग्लब्ज लगाए और सेनेटाइजर का प्रयोग खुद भी करें ग्राहक को भी करवाएं, समाजिक दूरी बना कर सामान का क्रय विक्रय करें ।। वार्ड सदस्य किंगल खेम चंद एवं सुनिल सिंघा ने कार्य को अंजाम देने में साथ दिया ।। उन्होने लोगो से आह्वान किया की सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्रों को सेनिटाइज करे ! एक लिटर पानी में 50 से 60 ग्राम ब्लिचिगं पाउडर और सोडियम हाइपोक्लोराइड 1% अगर नहीं उपलब्ध तो फिनायल का उपयोग करें ।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |