वन रक्षक कपिल शर्मा बने पांच परिवारों के लिए अन्नदाता।
😊 Please Share This News 😊
|
वन रक्षक कपिल शर्मा बने पांच परिवारों के लिए अन्नदाता।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 मार्च चौपाल: आज वन रक्षक कपिल शर्मा द्वारा चौपाल उपमंडल के बनाह पंचायत में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री आबंटित की गई। इसमें वे 5 परिवार शामिल थे जिनके पास खाने और कमाने का कोई भी साधन नही था। ऐसे संकट परिस्थिति में कपिल शर्मा द्वारा इनको राहत/ खाद्य सामग्री दी गयी। इन परिवारों को 20-20 किलो आटा ,10-10 किलो चावल रिफाइंड,दाल तथा जरुरी सामग्री को आबंटित किया गया। साथ में सभी को मार्गदर्शित किया कि कोरोना जैसी
घातक वायरस से बचने के लिए घर पर ही रहने और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। वन रक्षक कपिल शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि यह लड़ाई हमने घर की चार दिवारी में बैठकर जीतनी है और इस लड़ाई को जीतने के लिए सभी का समर्थन माँगा। वर्तमान की इस संकट की स्थिति में सभी को मिलकर इस कोरोना को हराना है। कपिल शर्मा ने उन सभी का आभार प्रकट किया जो देश सेवा में आज देवदूत साबित हुए है। डॉक्टर, सैनिक बल, सफाई कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
