पत्रकार ने आर्थिक मदद कर मरीज़ को शिमला भेजने में की मदद।
😊 Please Share This News 😊
|
पत्रकार ने आर्थिक मदद कर मरीज़ को शिमला भेजने में की मदद।
न्यूज़ टुडे बीयूरो 31 मार्च नेरवा: आज प्रातः 8:00 बजे नेपाली मूल की एक महिला की डिलीवरी केस 108 की सहायता से सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका स्वास्थ्य जांच के बाद उसे शिमला रेफर किया गया। शिमला जाने के लिए 108 एंबुलेंस भेजी जा रही थी लेकिन मरीज थिरका देवी पत्नी करण गांव लालपानी के जेब में मात्र 50 रुपए थे। पैसे ना होने के कारण अपनी पत्नी को शिमला ले जाने में असमर्थ हो रहा था डाक्टर ने इसे अति शीघ्र शिमला पहुंचाने को कहा। तभी न्यूज़ टुडे हिमाचल संवाददाता सुरेश रंजन किसी पेशेंट को लेकर सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचा तो उसने 108 में मरीज को शिमला ना जाने का कारण पूछा तथा करण ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है मेरे जेब में मात्र 50रु है और मेरी पत्नी को शिमला रेफर कर दिया गया है इसमें मैं शिमला नहीं जा सकता। तभी सुरेश रंजन ने उसके लिए पुलिस विभाग व स्थानीय लोगों से चंदा 4000 एकत्रित किए व 11 सो रुपए अपनी जेब से देकर 51 सो रुपए करण को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए। उसके उपरांत 108 एंबुलेंस नेरवा से मरीज को लेकर शिमला जा रही थी तभी वहां एक तथाकथित प्रत्रकार ने बाईट के नाम पर करीब दस मिनट तक एम्बुलेंस को रोके रखा जबकि पीड़ित महिला दर्द से कराहती रही, ऐसे समय मे बाईट से ज़्यादा जरूरी मरीज़ को शीघ्रातिशीघ्र शिमला पहुँचाया जाना आवश्यक था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |