मंडी से पैदल चलकर चौपाल के चंबी पहुँचे 11 सिरमौर के मज़दूरों को किया गया क्वारंटाइन।
😊 Please Share This News 😊
|
मंडी से पैदल चलकर चौपाल के चंबी पहुँचे 11 सिरमौर के मज़दूरों को किया गया क्वारंटाइन।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 अप्रैल चौपाल: प्रदेश में कर्फ्यू के बावजूद चौपाल उपमंडल में बिना इजाजत लोगों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है 3 दिनों पहले चौपाल उपमंडल के झमराड़ी बैरियर के पास 11 लोगों के पकड़े जाने के बाद अब चौपाल उपमंडल के चंबी में भी 11 लोगों को पकड़ा गया है जो बिना किसी दस्तावेज के देहा की ओर से चलकर चंबी पहुंच गए थे बताया जा रहा है कि यह सभी लोग सिरमौर के रहने वाले हैं तथा जो मंडी जिला में लेबर का काम किया करते थे पूछे जाने पर पता चला कि यह सभी लोग मंडी से पैदल चलकर चौपाल के चंबी तक पहुंच गए थे। वहीं देहा में कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हें देहा के पास जंगल में गुजरते हुए देखा तथा उसके बाद प्रशासन को दी गई सूचना पर उन्हें चंबी में रोका गया। बाल में बाद में उन्हें एसडीम चौपाल के आदेश पर उन्हें सराहां में क्वारंटाइन पर रखा गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
