नेरवा में 104 पेटी शराब बरामद, एक अन्य मामले में 35 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में 104 पेटी शराब बरामद, एक अन्य मामले में 35 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 अप्रैल नेरवा: आज नेरवा में पुलिस की टीम द्वारा शक के आधार पर एसआई मंसाराम एचसी सुरेश शर्मा आरक्षी विपिन आरक्षी मीरा शर्मा द्वारा राजेश कुमार जिंटा की तलाशी ली तथा उनसे 35 ग्राम चरस बरामद की बताया जा रहा है कि राजेश जिंटा पहले भी चरस के केस में गिरफ्तार किए गए थे।
उधर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है जिसमें की मस्जिद नेरवा के बगल में 104 पेटी शराब अलग अलग वैरायटी की बरामद की है फिलहाल अभी पुलिस तफ्तीश कर रही है यह शराब किसकी है । पुलिस ने फिलहाल शराब को सील कर दिया गया है मौके पर पहुंचे डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |