कुपवी का पौराणिक विशु मेला कोराना महामारी के कारण रद्द।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी का पौराणिक विशु मेला कोराना महामारी के कारण रद्द।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 अप्रैल कुपवी: श्रीगुल महाराज कुपवी के प्रागण में हर वर्ष मनाया जाने वाला विशु मेला करोना जैसी महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। पौराणिक व धार्मिक आस्था से जुड़े श्रीगुल महाराज के प्रागण में लगने वाले विशु मेले में इस बार यहां आस्था की भीड़ नहीं उमड़ेगी। अप्रैल माह में मनाए जाने वाले इस विशु मेले में लगभग 10-15 हजार लोग दूर- दराज के इलाकों से श्रीगुल महाराज के दर्शन के लिए आते थे। इस समय पूरे देश में करोना जैसी महामारी का कहर टूट पड़ा है। मेले की सभी तयारियां धरी की धरी रह गई है, इस कारण चेहता परगना के तीन खोश, अथवा खुंद- चाड़, हिड़ाना, खुनेयु व नो नबरदारो तथा स्थानीय पुजारी और दरसाईक ने श्रीगुल महाराज से आज्ञा लेकर प्रशासन के आदेश का पालन करने के लिए यह कदम उठाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |