कुपवी तहसील से जुडी समस्याए,उनके कारण,और समाधान पर वीडियो बनाकर भेजे और इनाम पाए।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी तहसील से जुडी समस्याए,उनके कारण,और समाधान पर वीडियो बनाकर भेजे और इनाम पाए।
भीमसिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 अप्रैल कुपवी: कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई और बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने वाले अन्य आयोजन बंद पड़े है। पढ़ाई के लिए तो स्कूल प्रशासन कई कदम उठा रहे है। लेकिन इसके इलावा भी स्कूलो में कई कार्यक्रम होते है,जो बच्चे के व्यक्तित्व को संवारने में एहम भूमिका निभाते है।और ये सब कार्यक्रम अब नहीं हो पा रहे। जिला शिमला की दुर्गम तहसील कुपवी में इसकी भरपाई के लिए एक प्रयास ‘शार्प’ नामक संस्था द्वारा किया गया है।
संस्था के सचिव लोकिन्दिर सिंह चौहान ने बताया की संस्था द्वारा एक ‘भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है।जिसका विषय “कुपवी तहसील की समस्याए, उनके कारण, और उन्हें दूर करने के लिए समाधान” , रखा गया है। इसमें रजिस्ट्रेशन फ्री रखा गया है। इस प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियो के लिए क्रमशः 2100 रु, 1100 रु, 500 रु का इनाम रखा गया है। प्रतियोगिता में कुपवी से सम्बन्ध रखने वाले 8वीं से लेकर हाल ही में 12वीं के पेपर देने वाले बच्चों भाग ले सकेंगे। इसमें वेसे तो कई नियम रखे गए है जिनमे से एक प्रमुख ये है की प्रतिभागी को सिंगल शॉट में वीडियो तैयार करके भेजना है। और 3 मई तक इस विषय पर प्रतिभागी को अपना वीडियो बनाकर भेजना होगा। इस प्रतियोगिता के विषय में अधिक जानकारी के लिए ‘7018800255’ पर कॉल कर सकते है या ‘8679406025’ पर व्हाट्सएप्प कर सकते है या ‘sharp.himachal@gmail.com’ पर मेल भी कर सकते है।
संस्था के बारे में थोड़ी जानकारी देते लोकिन्द्र चौहान ने कहा की शार्प एक ऐसी सोच वाले युवाओ द्वारा बनाई गई गैर सरकारी संस्था है, जो अपनी दिनचर्या से कुछ समय समाज के लिए समर्पित करना अपना दायित्व समझते है। संस्था का मकसद ग्रामीण क्षेत्रो में जन जागृति लाना और ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ को उजागर करना और ऐसे असहाय लोगो की बात शासन और प्रशासन तक पहुचाना है जो खुद सक्षम न हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |