शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह व रोहड़ू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने जाना चिड़गावँ अग्निपीड़ितों का दर्द।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह व रोहड़ू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने जाना चिड़गावँ अग्निपीड़ितों का दर्द।
प्रताप राणा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 अप्रैल रोहड़ू : उपमंडल चिरगांव के पेखा डुगयानी व चिरगांव में पिछले दिनों आगजनी की घटना के पीड़ितों का हाल जानने के लिए आज वहां पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह वह रोहडू विधानसभा के विधायक मोहनलाल ब्राकटा चिड़गावँ पहुंचे। उन्होंने नेअग्निपीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया, वहीं उनके द्वारा पीड़ितों को खाद्य सामग्री व कंबल इत्यादि वितरित किए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक बार फिर विधायक के सामने चिड़गावँ में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग दोहराई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |