बिना हथियार कोरोना योद्धाओं को जंग में उतार रही है सरकार-महेश शर्मा।
😊 Please Share This News 😊
|
बिना हथियार कोरोना योद्धाओं को जंग में उतार रही है सरकार-महेश शर्मा।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 मई सैंज – कोविड-19 से लोगों के बचाव व सुरक्षा को लेकर कांग्रेस सेवादल ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने कोरोना जैसी भंयकर महामारी से लड़ने की प्रदेश सरकार की तैयारियों की पोल खोलते हुए सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को बिना हथियार के ही जंग में उतारने पर गंभीर चिंता जाहिर की है। सेवादल के जिला महासचिब बुद्धि सिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार को सेवादल प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्षों की कोरोना को लेकर वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई रिव्यू बैठक में जिला सेवादल अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस मुद्वे पर चर्चा की हैं। सेवादल का आरोप है कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए कदम डगमगा गए लगते है तथा कोरोना जैसे घातक विषाणु से बचाव व सुरक्षा उपायों के धरातल पर बुरे हाल है। सुरक्षा उपकरणों के बगैर चिकित्सकों व पुलिस के जवानों की जिंदगियों को खतरें में डाला जा रहा है। जिला के सैंज केन्द्रीय विद्यालय में स्थापित क्वारटींन सैंटर में रखे गए लोगों की जांच करने बाले चिकित्सकों के पास पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नही है। इसके अलावा क्वारंटींन सैंटरों को लेकर भी स्थ्तिि बेहद चिंताजनक है । बाहर से घर लाए लोगों के लिए पंचायत घरों व अन्य सामुदायिक भवनों में क्वारंटींन किया गया है जहां पर उन पर निगरानी रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात नही है तथा इन क्वारंटीन सैंटरों को सरकार द्वारा सैनिटाइजेशन का कोई प्रावधान नही किया गया और न ही पंचायतों को सेफटी किट प्रदान की गई है। जिसके चलते कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। सेवादल की ओर से सरकार को समय रहते सतर्क होकर उचित कदम उठाने का सुझाव दिया गया है ताकि प्रदेश में कोरोना को लेकर हालत काबू में रह सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |